मुनीर नियाज़ी - हमेशा देर कर देता हूँ
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा ' दा निभाना हो उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो हमेशा देर कर देता हूँ मैं मदद करनी हो उस की यार की ढारस बंधाना हो बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो हमेशा देर कर देता हूँ मैं बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो हमेशा देर कर देता हूँ मैं किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में ..... English Translation I’m always late in every chore of my life When something important is to be said. When one has to fulfill, a promise is made. When one has to call in for help… Or one has to summon an old friend…. It seems I’m always late… When it comes to lending a hand, reassuring enough to make the mend, to pace up on the roads solemn, to meet...